नई दिल्ली : केंद्र की योजना सफल रही तो आइएएस, आइपीएस समेत अखिल भारतीय सेवा के तहत आने वाले अधिकारियों को ऑनलाइन परफॉर्मेस रिपोर्ट दाखिल करना होगा। वार्षिक रिपोर्ट देने में देरी और पक्षपात के आरोपों से बचने की कवायद के तहत यह कदम उठाया गया है। कार्मिक विभाग ने मसौदा तैयार किया है।
अधिकारियों को केंद्र द्वारा तय नियमों के अनुसार खुद ही अपना परफॉर्मेस अप्रेजल रिपोर्ट तैयार करना होगा। रिपोर्टिग अधिकारी द्वारा इसकी समीक्षा और टिप्पणी भी ऑनलाइन ही की जाएगी। मंजूरी मिलने पर यह भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों पर लागू होगा। कार्मिक विभाग ने नौकरशाहों के लिए सालाना परफॉर्मेस अप्रेजल रिपोर्ट भरने की समयसीमा भी तय कर दी है। अब हर साल 15 जनवरी तक रिपोर्ट दाखिल करना होगा।