60% पेंशनरों का आधार ईपीएफ से नहीं हुआ लिंक, आधार नम्बर लिंक कराने की आज अंतिम तिथि
इलाहाबाद। इम्प्लाइज प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) से पेंशन लेने वाले 60 फीसदी पेंशन धारकों का आधार नम्बर अभी तक ईपीएफ से लिंक नहीं हो पाया है। शासन की ओर से आधार नम्बर लिंक कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। 12 घंटों में 60 फीसदी पेंशनरों को ईपीएफ से आधार नम्बर लिंक कराना आसान नहीं होगा। शुक्रवार को अंतिम तिथि होने के चलते कई पेंशनर गुरुवार को आधार नम्बर ईपीएफ से लिंक कराने के लिए परेशान दिखे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के उप क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से प्रतापगढ़, इलाहाबाद, कौशाम्बी, सुल्तानपुर और फैजाबाद जनपद से लगभग 60 हजार लोग पेंशन प्राप्त करते हैं। इनमें से अभी तक 40 फीसदी ने ही ईपीएफ से अपना आधार नम्बर लिंक कराया है। आधार नम्बर लिंक कराने के लिए जागरूकता अभियान भी उप क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से पिछले कई महीनों से चलाया जा रहा है। इसके बावजूद 40 फीसदी पेंशन धारक ही आधार नम्बर लिंक करा पाए हैं। प्रभारी भविष्य निधि आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि जिन पेंशनरों ने आधार नम्बर लिंक कराने में लापरवाही दिखाई है। उनकी पेंशन नए वित्तीय वर्ष में बंद भी हो सकती है।