राजधानी में इस बार एक मार्च को पेंशनर्स की पेंशन उनके अकाउंट में नहीं आएगी। इनकम टैक्स के दस्तावेज जमा न होने पर कोषागार के अफसरों ने यह फैसला किया है। अब पेंशनर्स की पेंशन कागजात जमा होने के बाद तीन से आठ मार्च के बीच उनके अकाउंट में जमा होगी।
कोषागार के सीटीओ (चीफ ट्रेजरी ऑफिसर) संजय सिंह ने बताया कि कोषागार से हर माह 55 से 56 हजार पेंशनर्स की पेंशन उनके अकाउंट में भेजी जाती है। इस माह अभी तक कई पेंशनर्स ने इनकम टैक्स से जुड़े अपने दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। इसीलिए कोषागार से सभी पेंशनर्स की पेंशन रोक दी गई है। सीटीओ ने बताया कि अगर पेंशन एक मार्च को ही जारी की जाती है तो ज्यादातर पेंशनर्स की पेंशन से इनकम टैक्स कट जाएगा। इससे पेंशनर्स का आर्थिक नुकसान होगा और उन्हें होली के दिनों में दिक्कतें होंगी। इसीलिए सभी पेंशनर्स की पेंशन फिलहाल रोक दी गई है।
कुछ पेंशनर्स के दस्तावेज दो मार्च तक आ जाने हैं। अगर दस्तावेज जमा हो जाते हैं तो तीन-चार मार्च तक सभी की पेंशन भेज दी जाएगी, लेकिन अगर दस्तावेज नहीं आते हैं तो आठ मार्च तक पेंशन रोक कर दस्तावेज का इंतजार किया जाएगा।