पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए चाहता है कि नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत सरकारी कर्मचारियों को शेयर बाजार में निवेश का अनुपात तीन गुना करके 50 फीसद तक करने की अनुमति दी जाए। इस समय सरकार ने 15 फीसद तक निवेश करने की अनुमति दी है।
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन हेमंत कांट्रेक्टर ने कहा कि रेगुलेटर ने इसके आशय का प्रस्ताव केंद्र व राज्य सरकारों को भेजा है। पीएफआरडीए करीब 1.5 करोड़ सदस्यों का 1.70 लाख करोड़ रुपये फंड का प्रबंधन करता है। इनमें से 85 फीसद सदस्य केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार के सामने यह प्रस्ताव पूरी मजबूती के साथ रखा है कि गैर सरकारी सदस्यों के समान सरकारी कर्मचारी सदस्यों को भी 50 फीसद तक पैसा शेयर में निवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
पीएफडीआडीए ने सरकारी कर्मचारियों को भी यह विकल्प देने का अनुरोध किया है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो यह पीएफआरडीए और शेयर बाजार के बड़ा गेमचेंजर होगा क्योंकि उसके 85 फीसद सदस्य इसी वर्ग से आते हैं।