लखनऊ : मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने बुधवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। उन्होंने अखिलेश सरकार से थोड़ा अलग हटते हुए महत्वपूर्ण वित्त विभाग भी साथी मंत्री राजेश अग्रवाल को सौंपा है। इसके अलावा ऊर्जा, आबकारी और औद्योगिक विकास जैसे अहम विभागों से भी अपने को दूर किया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद को लोक निर्माण विभाग और डॉ. दिनेश शर्मा को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा सहित क्रमश: चार और पांच विभाग दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा, औद्योगिक विकास और आबकारी जैसे दूसरे महत्वपूर्ण विभाग भी दूसरे मंत्रियों को सौंपे हैं जबकि गृह, गोपन, सतर्कता, राज्य संपत्ति जैसे विभाग मुख्यमंत्री के पास रहने की लंबे समय से चली आ रही परम्परा को बरकरार रखा है। उन्होंने अपने पास 37 विभाग रखे हैं जबकि अपने सहयोगियों केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा पर भी अधिक विभागों का बोझ नहीं लादा है। पहली बार किसी गैर मुस्लिम लक्ष्मी नारायण चौधरी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
क्लिक कर देखिये शासनादेश ● कॉम पर पूरी सूची
⚫ यूपी में योगी मंत्रीमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, देखें किसको मिला कौन सा विभाग?
⚫ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सतर्कता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य संपत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, वाह्य सहायतित, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप।
⚫ बजट नहीं पेश करेंगे सीएम
वित्त मंत्रलय राजेश अग्रवाल को सौंपे जाने से यह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी खुद प्रदेश का बजट नहीं पेश करेंगे। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने यह महकमा अपने पास रखा था, इसलिए वह खुद बजट पेश करते थे।