अब राज्य कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक बनेगी। इससे कर्मचारियों को काफी फायदे होंगे। अभी तक उनको अपनी सर्विस बुक अधूरी रहने पर अधिकारियों के यहां सालों चक्कर लगाने पड़ते थे। ई-सर्विस बुक में कर्मचारी का ब्योरा दर्ज होगा। साथ ही उन्हें कोड नंबर मिलेगा, जिससे वह कभी भी अपनी सर्विस बुक देख सकेंगे लेकिन कोई और उनके दस्तावेज नहीं देख सकेगा। स्वास्थ्य विभाग में ई-सर्विस बुक के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
कर्मचारियों की बायोमीट्रिक पहचान दर्ज की जा रही है। साथ ही एक अलग मानव संपदा प्रपत्र भी भराया जा रहा है। अभी तक सर्विस बुक कार्मिक की देखरेख में बनती है लेकिन 90 फीसदी कर्मचारियों की छुट्टी और हर साल वेतन वृद्धि के आंकड़े बुक में सही से अपडेट नहीं हो पाते हैं। कई बार प्रोन्नति दर्ज न होने पर दौड़ भाग करनी पड़ती है लेकिन ई-सर्विस बुक में इस परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों से ई-सर्विस बुक के लिए दस पेज का प्रोफार्मा भराने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रोफार्मा में कर्मचारी को खुद अपनी शैक्षिक योग्यता, परिवार का ब्योरा, अनुभव, प्रशस्ति पत्र समेत हर साल और हर महीने का ब्योरा देना होगा। साथ ही कागजात भी लगाने पड़ेंगे। सीएमओ डॉ.आरपी यादव ने बताया कि उनके विभाग में पांच हजार कर्मचारियों की ई-सर्विस बुक बनाने के लिए लखनऊ से टीमें आकर बायोमीट्रिक ले रही हैं। अभी वह पीएचसी और सीएचसी में यह काम कर रही हैं।