लखनऊ : कर्मचारी संगठनों ने राजनीतिक दलों से पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जेएन तिवारी गुट के महामंत्री जेएन तिवारी ने बताया कि इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखा जाएगा।
वहीं, राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इसको लेकर उनके संगठन की तरफ से सभी राजनीतिक दलों को मांग पत्र भेजा जा रहा है। इसमें सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में संशोधन, ठेका प्रथा समाप्त करके विभागीय नियुक्ति और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की जा रही है।