लखनऊ। शासन द्वारा गठित वेतन समिति ने राज्य कर्मचारियों की एसीपी व्यवस्था में संतोष जनक सेवाओं के स्थान पर बहुत अच्छा का मापदण्ड निर्धारित किया है उससे कर्मचारियों में नाराजगी है। कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि संशोधित आदेश नहीं जारी होते हैं तो परिषद प्रदेशव्यापी आन्दोलन करने को बाध्य होगा।
परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, समन्वयक भूपेश अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह, महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है कि यदि पूर्व की भांति एसीपी प्रदान किये जाने का आदेश जारी नहीं होता है तो परिषद आन्दोलन को बाध्य होगा। बैठक में एके मिश्र, अविनाश्, संजीव, सुभाष, अमिता, बीएस डोलिया आदि मौजूद रहे।