नई दिल्ली : केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मियों को अब न्यूनतम 9,000 रुपये की पेंशन मिलेगी, जो मौजूदा 3,500 रुपये की न्यूनतम पेंशन के दोगुने से अधिक है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वह यहां स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थायी समिति (एससीओवीए) की 29वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने किया था।
जितेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 88 फीसद पेंशन खाते आधार से जोड़ दिए गए हैं। देशभर में करीब 50-55 लाख केंद्रीय पेंशनर हैं। सिंह ने कहा, सेवानिवृत्त कर्मियों के ज्ञान, अनुभव और प्रयासों का अच्छा उपयोग करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाने की आवश्यकता है। हमें उनकी क्षमताओं को उपयोगी दिशा दिखाने की जरूरत है।