रामपुर। सरकार से मुफ्त मिलने वाला स्मार्ट फोन सरकारी कर्मचारियों को भी मिल सकेगा। शासन ने छह लाख तक की आय वालों को फोन दिए जाने का निर्णण लिया है। इस पर रविवार को जिले भर में सरकारी कर्मचारियों से फोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई गई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन उमेश कुमार मंगला ने इसकी समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अगली बार सरकार बनने पर स्मार्ट फोन दिए जाने की घोषणा की है। शासन ने छह लाख वार्षिक आय वाले सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को भी फोन दिए जाने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने बुकिंग कराने के निर्देश दिए थे। इसलिए रविवार को जिले भर में तहसीलों में कर्मचारी बुलाए गए और ऑनलाइन फोन की बुकिंग कराई गई।
अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मंगला ने फोन बुकिंग की समीक्षा की। उन्होंने सदर, मिलक, बिलासपुर, शाहबाद, स्वार और टांडा में एसडीएम एवं तहसीलादारों से संपर्क किया ।