राज्य कर्मचारियों और राजकीय व सहायताप्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स के तहत सुनिश्चित करियर प्रोन्नयन (एसीपी) का लाभ पाने के लिए बहुत अच्छी सेवा की कसौटी पर खरा उतरना होगा। वजह यह है कि सातवें वेतन आयोग ने कर्मचारियों को पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स के तहत एसीपी का लाभ तभी देने की सिफारिश की है, जब उनकी सेवाएं ‘बहुत अच्छा’ के मापदंडों को पूरा करती हों। अभी कर्मचारियों को संतोषजनक सेवा पर ही एसीपी का लाभ दे दिया जाता है।
राज्य कर्मचारियों और राजकीय व सहायताप्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने पुनरीक्षित वतन मैटिक्स को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने इस बारे में मंगलवार को अलग-अलग शासनादेश जारी कर दिए हैं। एक शासनादेश राज्य कर्मचारियों और दूसरा शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मियों के बारे में है।
शासनादेशों के मुताबिक राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के पास यह चुनने का विकल्प होगा कि उन्हें पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स के अनुसार सातवें वेतनमान का लाभ पहली जनवरी 2016 से दिया जाए या फिर विकल्प के तौर पर दी गई तारीख से। पुनरीक्षित वेतनमान के लिए वे विकल्प के तौर पहली जनवरी 2016 के बाद पड़ने वाली वेतनवृद्धि और इस शासनादेश के जारी होने की तिथि तक प्राप्त पदोन्नति की तारीख या वित्तीय स्तरोन्नयन स्वीकृत होने की तिथि भी दे सकते हैं।
पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स में पुनरीक्षित वेतन का लाभ ऐसे पदधारकों को भी मिलेगा जिन्हें राज्य सरकार की समयमान वेतनमान/एसीपी की शर्तें पूरी करने पर उच्च ग्रेड वेतन पहली जनवरी 2016 या इसके बाद की किसी ऐसी तारीख से मिल रहा जिसे उन्होंने पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स का लाभ हासिल करने के लिए विकल्प के तौर पर चुना हो। राज्य कर्मचारियों को मिल रहे अन्य भत्ते, विशेष वेतन/वैयक्तिक वेतन व सुविधाएं (महंगाई भत्ते को छोड़कर) वर्तमान में किसी ग्रेड वेतन के लिए जिस दर पर स्वीकृत हैं, उस ग्रेड वेतन के लिए अनुमन्य पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स में भी उसी दर पर दी जाएंगी। ऐसे पद/संवर्ग जिनके वेतन बैंड और ग्रेड वेतन का उच्चीकरण/संशोधन पहली जनवरी 2016 के बाद और इस शासनादेश के जारी होने की तारीख तक हुआ है, उनके पदधारकों को विकल्प होगा कि वे या तो एक जनवरी 2016 को अनुमन्य वेतन बैंड और ग्रेड वेतन/वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स में पुनरीक्षित वेतन को चुन लें या उच्चीकृत/संशोधित वेतन बैंड व ग्रेड वेतन/वेतनमान की तारीख से पुनरीक्षित वेतन मैटिक्स में वेतन लेने का चयन करें।