लखनऊ : प्रदेश के करीब 27 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समान सातवें वेतन का तोहफा दिया है। सातवां वेतन जनवरी 2017 के वेतन के साथ फरवरी से मिलेगा।
☀ मूल वेतन 32% बढ़ा:कर्मचारियों के वेतन में औसतन 14.25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। मूल वेतन के मुताबिक इसे देखें तो यह वृद्धि 32% बैठती है।
☀ सीएम ने किया ऐलान:यह फैसला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया। कैबिनेट के बाद मुख्यमंत्री ने खुद इस फैसले का ऐलान किया।
☀ पूरी रिपोर्ट स्वीकार:कैबिनेट ने जी. पटनायक कमेटी की इस रिपोर्ट को पूरी तरह मंजूर किया है कि केंद्र के समान राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन दे। पेंशनरों को भी लाभ:इस फैसले से राज्य के 16.52 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों तथा 10.50 लाख पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को लाभ मिलेगा।