सेवानिवृत्त कर्मियों को दिए जाने वाले पेंशनर पहचान-पत्र पर भी अब राष्ट्रीय प्रतीक अंकित होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, यह तय किया गया था कि सेवानिवृत कर्मियों को दिए जाने वाले पहचान-पत्रों पर राजचिह्न यानी राष्ट्रीय प्रतीक अंकित करना जरूरी नहीं है।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि इस मामले पर हाल में गृह मंत्रालय के साथ र्चचा की गई थी, जिसने अब संकेत दिए हैं कि उसे सेवानिवृत सरकारी कर्मियों या पेंशनरों को राजकीय प्रतीक वाले पहचान-पत्र जारी करने पर कोई ऐतराज नहीं है।