लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधवा, तलाकशुदा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में उम्र की अधिकतम सीमा खत्म करने का फैसला लिया है। ऐसी महिलाएं सेवानिवृत होने की उम्र से पूर्व नौकरी का आवेदन कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में तीन तलाक को लेकर बहस चल रही है।
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि एसी विधवा व तलाकशुदा महिलाएं जो पारिवारिक या अन्य किन्ही कारणों से नौकरी में भर्ती की उम्र सीमा पार कर चुकी हैं और सरकारी नौकरी में आना चाहती हैं। उनकी जरूरतों व दिक्कतों को ध्यान में रहते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि आबादी का आधा हिस्सा महिलाएं हैं। इनकी तरक्की के बगैर किसी भी देश व समाज की खुशहाली संभव नहीं है।