नई दिल्ली : दीवाली से ठीक पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनरों को तोहफा दिया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को दो फीसद महंगाई भत्ता और राहत देने का फैसला किया। केंद्र के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 54 लाख से अधिक पेंशनरों को लाभ होगा।
कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन का दो प्रतिशत मिलेगा और यह एक जुलाई से प्रभावी होगा। केंद्र के इस निर्णय से सरकारी खजाने पर हर साल 5622.10 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। हालांकि चालू वित्त वर्ष के आठ महीनों (जुलाई से फरवरी) के दौरान इससे सिर्फ 3748.06 करोड़ रुपये का भार ही पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने मार्च में डीए (महंगाई भत्ता) में छह प्रतिशत की थी।