नई दिल्ली : केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए दो फीसद महंगाई भत्ते की घोषणा कर सकती है। यह एक जुलाई, 2016 से लागू होगा। इससे केंद्र के 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा। बुधवार को यहां सरकार से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को दो फीसद महंगाई भत्ते और महंगाई राहत देने का प्रस्ताव है।
केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को होने वाली बैठक के एजेंडे में यह प्रस्ताव शामिल है।’ कर्मचारी संघ हालांकि महंगाई भत्ते में तीन फीसद की बढ़ोत्तरी चाहते हैं। कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण कमाई पर पड़ने प्रभाव को बेअसर करने के लिए कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जाती है। पिछली बार सरकार ने छह फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाया था।
☀ केंद्रीय कर्मियों को दो फीसद डीए की हो सकती है घोषणा