परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी का कहना है कि कैशलेश इलाज, एचआरए, केंद्र के समान भत्तों, प्रमोशन सहित विभिन्न मुद्दों पर बार- बार सहमति के बावजूद भी अब तक यह मांगें पूरी नहीं की गई हैं।
यूपी में अरसे से लंबित मांगें पूरी न होने से नाराज राज्यकर्मचारी आज से तीन दिन हड़ताल पर रहेंगे, सरकार ने मांगों पर विचार के लिए बनाई समिति
अरसे से लंबित मांगें पूरी न होने से नाराज प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों ने बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद (हरिकिशोर तिवारी गुट) का दावा है कि हड़ताल में पूरे यूपी में करीब 16 लाख कर्मचारी शामिल होंगे। इसके चलते शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि, समाज कल्याण, परिवहन और पीडब्ल्यूडी आदि विभागों में काम ठप रहेगा। हालांकि एसपी तिवारी और सुरेश चंद्र मिश्रा गुट ने खुद को हड़ताल से अलग रखा है।