लखनऊ : मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने एक ही जिले में तीन साल से जमे राजस्व, ग्राम विकास, गृह तथा पीसीएस व आइएएस संवर्ग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा से वार्ता के बाद मुख्य सचिव ने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए भी सभी इंतजाम करने की हिदायत दी है।
मुख्य सचिव ने निर्वाचन के दौरान कार्मिक प्रबंधन, इवीएम प्रबंधन व ट्रांसपोर्ट प्रबंधन सहित अन्य प्रकोष्ठों के गठन के लिए आवश्यकतानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विकास भवन, जनपथ मार्केट के चौथे तल पर कक्षों की कमी को देखते हुए निर्वाचन आयोग की मांग के अनुसार कक्ष उपलब्ध कराने को कहा है। पोलिंग स्टेशनों पर मुख्य सचिव ने रैंप, पेयजल, फर्नीचर, महिला व पुरुष प्रसाधन तथा शेड व संपर्क मार्गो की व्यवस्था के लिए उन्होंने संबंधित विभागों से प्राथमिकता पर कार्यवाही करने को कहा।