नई दिल्ली : आयकरदाता अब पांच अगस्त तक अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं। सरकार ने शुक्रवार को बैंकों की हड़ताल के असर के चलते आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर के करदाता 31 अगस्त तक आयकर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
राजस्व सचिव हसमुख अढिया ने आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की घोषणा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर की। अढिया ने कहा कि बैंकों की हड़ताल तथा जम्मू कश्मीर में अशांति को देखते हुए आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख हर साल 31 जुलाई होती है। पिछले साल भी सरकार ने आखिरी क्षण पर आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ायी थी। देशभर में पांच करोड़ से अधिक आय करदाता हैं। लोग आयकर रिटर्न ऑनलाइन फाइल करने के साथ-साथ ऑफलाइन भी फाइल कर सकते हैं।