कर्मचारियों और शिक्षको की मंहगाई भत्ता बढ़ाने के बाद अब पेंशनरों को भी मिलेगा बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता, शासनादेश जारी।
प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मियों व शिक्षकों की तरह पेंशन धारकों को भी 6% डीए देने का आदेश जारी कर दिया है। पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को यह डीए की रकम नगद मिलेगी। इससे 11.50 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।
एक जनवरी दे देय:यह डीए के रूप में महंगाई राहत इस साल एक जनवरी से देय है। अब उन्हें यह रकम 119 प्रतिशत के बजाये 125 प्रतिशत मिलेगी।
आदेश जारी:वित्त विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा के तहत सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनर जिन्हें शासकीय व पेंशनरों के समान पेंशन या पारिवारिक पेंशन मिलती है, उन्हें भी लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने दो दिन पहले 18 लाख कर्मचारियों को 6% डीए देने का आदेश जारी किया था।