फाइव डे वीक वाले दफ्तरों सचिवालय, निदेशालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों और राज्य मुख्यालयों में इस महीने छुट्टियों की भरमार शुरू हो गई है। इन छुट्टियों का सिलसिला कल यानी शुक्रवार 8 अप्रैल से ही चेटीचंद की छुट्टी के साथ शुरू हो रहा है।
अगले महीने भी छुट्टियां हैं।इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी है। इस प्रकार शुक्रवार से सचिवालय व अन्य फाइव डे वीक वाले दफ्तर तीन दिन के लिए बंद हो जाएंगे। इन छुट्टियों के मद्देनजर कर्मचारी और अफसरों ने परिवार सहित घूमने के कार्यक्रम तय कर लिए हैं। इसके बाद भी इसी महीने छुट्टियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा।
इस महीने 13 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं। अगले सप्ताह चार दिन की एक साथ फिर छुट्टी मिलेगी। सोमवार, मंगल और बुधवार यानी तीन दिन काम के दिन हैं। फिर उसके बाद चार दिन की लगातार छुट्टियां हैं। वैसे इन छुट्टियों की शुरूआत 23 मार्च होली की छुट्टियों से ही हो गई थी। मार्च में 23 से लगभग पूरे सप्ताह छुट्टी ही रही।