नई दिल्ली : एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को होली का तोहफा देते हुए मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में छह फीसद की वृद्धि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बुधवार को यह फैसला किया। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भार पड़ेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता पूर्व प्रभाव से लागू होकर एक जनवरी, 2016 से मिलेगा।
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि से 50 लाख केंद्रीय कर्मियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।