📌 29 फरवरी को अंतिम पेंशन शक्ति भवन से आएगी
📌 मार्च से ट्रेजरी से मिलने लगेगी पेंशन
लखनऊ: बिजली विभाग से रिटायर कर्मचारियों की पेंशन मार्च से ट्रेजरी से मिलेगी। इसके लिए ट्रेजरी में पूरी तैयारियां कर ली गईं है। लखनऊ के बिजली विभाग के 6500 पेंशनर्स की लिस्ट बना ली गई है।
सीटीओ (चीफ ट्रेजरी ऑफिसर) संजय सिंह ने बताया कि बिजली विभाग से रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पेंशन पहले शक्ति भवन से जाती थी। इससे पेंशनर्स को अक्सर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसलिए पेंशन की इस व्यवस्था में बदलाव किया गया। ट्रेजरी से हर पेंशनर्स के अकाउंट में महीने की एक तारीख से लेकर 8 तारीख के बीच हर हाल में पेंशन भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महीने की 29 तारीख को आखिरी पेंशन शक्ति भवन से भेजी जाएगी। उसके बाद मार्च से ट्रेजरी पेंशन भेजना शुरू कर देगी।
उन्होंने बताया कि यह पेंशन सिर्फ सरकारी बैंक अकाउंट में ही भेजी जाएगी।। इसके लिए प्राविधान बनाया गया है कि बिजली विभाग से बजट आए या न आए ट्रेजरी के अकाउंट से पेंशनर्स के अकाउंट में पेंशन भेज दी जाएगी। उसके बाद ट्रेजरी विभाग से रुपये लेता रहेगा।