नई दिल्ली। आयकर दाताओं को बजट में केंद्र सरकार राहत
देने वाली है। वित्त मंत्रलय की ओर से न्यूनतम आयकर सीमा को 20 से 50 हजार
रुपये तक बढ़ाया जाएगा यानी कि मौजूदा सीमा 2.5 लाख से बढ़कर तीन लाख रुपये
तक हो सकती है। निवेश, होम लोन और राष्ट्रीय पेंशन योजना की सीमा में
अतिरिक्त बढ़ोतरी कर एक से डेढ़ लाख रुपये तक छूट मिल सकती है।
वरिष्ठ और
अति वरिष्ठ नागरिकों को राहत मुश्किल : वित्त मंत्रलय के सूत्रों के
मुताबिक वरिष्ठ नागरिक और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से ऊपर) की आयकर
सीमा में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।