नई दिल्ली : केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसद की बढ़ोतरी कर सकती है। इसकी मौजूदा दर 119 प्रतिशत है जो वृद्धि के बाद 125 प्रतिशत हो जाएगी। इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। केंद्र सरकार के कर्मचारी और श्रमिक महासंघ के अध्यक्ष केकेएन कुट्टी ने बताया कि जनवरी से दिसंबर, 2015 के बीच उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रम की औसत दर 6.73 प्रतिशत थी। इसलिए केंद्र सरकार गणना के स्वीकार्य फामरूले के अनुसार महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की वृद्धि करेगी।
नई दर एक जनवरी, 2016 से लागू होगी। इसका लाभ 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनभोगियों को होगा। मामूली बढ़ोतरी से असंतुष्ट कुट्टी ने कहा कि वास्तविक महंगाई 220 से 240 प्रतिशत के बीच है, लेकिन हमें सिर्फ 125 फीसद महंगाई भत्ता ही मिलेगा। बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त मंत्रलय करता है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद लागू किया जाता है। एक साल की औद्योगिक श्रमिकों के लिए खुदरा स्फीति के आधार पर केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। पिछले साल सितंबर में (एक जुलाई से लागू) सरकार ने महंगाई भत्ते को 113 प्रतिशत से बढ़ाकर 119 प्रतिशत किया था। जबकि पिछले साल अप्रैल में भी (एक जनवरी, 2015 से लागू) सरकार ने इसमें छह फीसद की बढ़ोतरी की थी।