राहत : वरिष्ठ की सहमति नहीं स्वत: घोषणा ही काफी तस्वीरें साझा कर सकेंगे
नई दिल्ली विशेष संवाददाताकार्मिक मंत्रलय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए
एलटीसी के दावों के निपटान को बेहतर बनाने के लिए नए कदमों का ऐलान किया
है। अब इससे जुड़े कायरें के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। पहले ऐसा
प्रावधान नहीं होने के कारण एलटीसी हासिल करने और उसके दावों के निपटाने
में महीनों लग जाते थे।कार्मिक मंत्रलय के अनुसार अब एलटीसी से जुड़े हर
कार्य के लिए पांच दिन की समय सीमा तय कर दी गई है। मसलन, छुट्टियों की
मंजूरी के लिए पांच दिन की समय सीमा तय की गई है। इसी प्रकार अगले पांच
दिनों के भीतर एलटीसी के लिए एडवांस राशि स्वीकृत करनी होगी। एलटीसी के
दावों की पुष्टि के लिए अधिकतम दस दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है। यदि
कार्मिक की नियुक्ति मुख्यालय से कहीं दूर है तो उस स्थिति में दो दिन का
अतिरिक्त समय अधिकारियों को इस कार्य के लिए मिलेगा। एक अन्य व्यवस्था यह
की गई है कि एलटीसी लेने के लिए कार्मिकों को स्वत: घोषणा पत्र देना होगा
जबकि अभी तक प्रावधान है कि अपने वरिष्ठ से इस बारे में सहमति लाकर देनी
होती है जिसमें अधिक समय लगता है।
केंद्र
सरकार के सभी कर्मचारी जल्द ही छुट्टियों की तस्वीरें और दिलचस्प ब्योरे
साझा करेंगे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने नियमों में जिन बदलावों को
अंतिम रूप दिया में उनमें कहा गया है, एलटीसी पर छुट्टियों पर जाने के
दौरान अगर कोई कर्मचारी कुछ दिलचस्प बात या तस्वीरें साझा करना चाहता है तो
वह उचित मंच पर कर सकता है।