लखनऊ (एसएनबी)। सार्वजनिक छुट्टियां यदि रविवार को पड़ जाए तो सरकारी कर्मचारियों को सर्वाधिक दुख होता है। नये साल में कर्मचारियों को इस बात का मलाल है कि छह सार्वजनिक छुट्टियां रविवार को हैं।
नया साल आया तो लोगों की नजर एक बार फिर छुट्टियों की लिस्ट पर गयी। महाराजगंज में कार्यरत शिक्षिका सुहासिनी कहती हैं कि रविवार को सार्वजनिक छुट्टी का पड़ना बहुत अखरता है। वह रविवार के आस-पास की छुट्टियां चाहती हैं ताकि उन्हें अपने घर यानि लखनऊ में रुकने का मौका ज्यादा से ज्यादा मिल सके। प्राइवेट फर्म में काम करने वाले रवीन्द्र भी छुट्टियां देखकर अपना हॉली डे टूर बनाते हैं लेकिन इस बार उन्हें टूर प्रोग्राम तय करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। हालांकि होली, रक्षाबंधन व विजयदशमी जैसे पर्व में शहर से बाहर जाने का टूर प्रोग्राम बनाने में रविवार कुछ जगहों पर मदद कर रहा है। 11 अक्टूबर को पड़ रही विजयदशमी मंगलवार को है और दूसरे दिन बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी है। ऐसे में एक दिन सोमवार को छुट्टी लेकर रविवार से बुधवार तक का बाहर घूमने का कार्यक्रम बनाया जा सकता है। इसके अलावा 13 सितम्बर मंगलवार को बकरीद पड़ रही है, 11 सितम्बर को रविवार की छुटटी है इस बीच 12 सितम्बर, सोमवार की छुट्टी लेकर रविवार से मंलवार तक भी बाहर घूमा जा सकता है।
नया साल आया तो लोगों की नजर एक बार फिर छुट्टियों की लिस्ट पर गयी। महाराजगंज में कार्यरत शिक्षिका सुहासिनी कहती हैं कि रविवार को सार्वजनिक छुट्टी का पड़ना बहुत अखरता है। वह रविवार के आस-पास की छुट्टियां चाहती हैं ताकि उन्हें अपने घर यानि लखनऊ में रुकने का मौका ज्यादा से ज्यादा मिल सके। प्राइवेट फर्म में काम करने वाले रवीन्द्र भी छुट्टियां देखकर अपना हॉली डे टूर बनाते हैं लेकिन इस बार उन्हें टूर प्रोग्राम तय करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। हालांकि होली, रक्षाबंधन व विजयदशमी जैसे पर्व में शहर से बाहर जाने का टूर प्रोग्राम बनाने में रविवार कुछ जगहों पर मदद कर रहा है। 11 अक्टूबर को पड़ रही विजयदशमी मंगलवार को है और दूसरे दिन बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी है। ऐसे में एक दिन सोमवार को छुट्टी लेकर रविवार से बुधवार तक का बाहर घूमने का कार्यक्रम बनाया जा सकता है। इसके अलावा 13 सितम्बर मंगलवार को बकरीद पड़ रही है, 11 सितम्बर को रविवार की छुटटी है इस बीच 12 सितम्बर, सोमवार की छुट्टी लेकर रविवार से मंलवार तक भी बाहर घूमा जा सकता है।
रविवार को हैं ये छुट्टियां
- 7 अगस्त- नागपंचमी
- 2 अक्टूबर-गांधी जयंती
- 30 अक्टूबर- दीपावली
- 6 नवंबर - डाला छठ
- 25 दिसम्बर - क्रिसमस डे
घूमने में मददगार होंगे ये अवकाश
- शनिवार- 23 जनवरी- सुभाष जयंती
- शनिवार- 13 फरवरी- बसंत पंचमी
- सोमवार- 22 फरवरी- रविदास जयंती
- सोमवार- 07 मार्च - महाशिवरात्रि
- शनिवार- 21 मई - बुद्ध जयंती
- सोमवार- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
- सोमवार- 12 सितम्बर- बकरीद
- सोमवार- 14 नवंबर -गुरुनानक जयंती
खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा