📌 जिलाधिकारी ने कहा कि अपने घर में बिना शौचालय बनवाए किसी भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को अगले महीने से तनख्वाह नहीं मिलेगी।
ं
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपने घर में शौचालय ना बनवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने से तनख्वाह नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी ने बाकायदा यह आदेश जारी किया है।जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने विश्व बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत उन्होंने सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों से अपने यहां शौचालय बनवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी कर्मचारियों तथा राजकोष से वेतन पाने वाले कर्मियों को अपने घर में शौचालय होने और उनके इस्तेमाल का प्रमाण-पत्र लेने के बाद ही वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं। यह प्रमाणपत्र उस विभाग से संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा जारी किया जाएगा।