लखनऊ। यूपी में त्योहारों व महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथियों
पर होने वाली छुट्टियों की तादाद भले ही बढ़ गई हो लेकिन अगले साल 2016 में
कु छ अहम छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को
कई छुट्टियों से वंचित होना पड़ेगा।
कुल 40 छुट्टियां: प्रदेश सरकार ने
शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया। इसके मुताबिक रविवार
को कुल 8 व शनिवार को 4 अवकाश पड़ रहे हैं। जिन सरकारी कार्यालयों में
पांच दिन का कार्यदिवस है, वहां शनिवार व रविवार को पहले से अवकाश रहता है।
वहां के कर्मचारियों को दूसरी छुट्टियां का लाभ नहीं मिल पाएगा। कुल
सार्वजनिक अवकाश की तादाद 40 हो गई। इसी साल सरकार ने सात नई छुट्टियों का
ऐलान किया। छठ का अवकाश रविवार को पड़ेगा।
कर्मचारियों के लिए ऐसे कई मौके रहेंगे जब वे कई छुट्टी एक साथ ले सकते हैं। खास तौर पर पांच दिवसीय कार्यालय वालों को इसका लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों के लिए ऐसे कई मौके रहेंगे जब वे कई छुट्टी एक साथ ले सकते हैं। खास तौर पर पांच दिवसीय कार्यालय वालों को इसका लाभ मिलेगा।
- कई छुट्टियां जोड़कर मिलेगा लाभ
राज्य मुख्यालय। यूपी में नए साल में छुट्टियों की संख्या भले ही बढ़ गई
हो लेकिन कुछ छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। पांच दिवसीय कार्यालय
कर्मचारी गणतंत्र दिवस से पहले 25 जनवरी को अवकाश लेने पर शनिवार, रविवार
के साथ चार छुट्टी का मजा ले सकते हैं। इसी तरह 7 मार्च सोमवार को पड़ने
वाली महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश शनिवार व रविवार के साथ लिया जा सकता है।
गुडफ्राइडे का 25 मार्च का अवकाश आगे के शनिवार व रविवार के साथ तीन दिन
लगातार छुट्टी का मौका देगा। स्वतंत्रता दिवस का अवकाश सोमवार को है।
शनिवार व रविवार का अवकाश मनाने वाले कर्मचारियों को तीन दिन छुट्टी मिलेगी
तो शनिवार को काम करने वाले कर्मचारी इस दिन छुट्टी लेकर तीन दिन का मजा
ले सकते हैं। वल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव जयंती पर सरकारी
दफ्तर 31 अक्टूबर सोमवार को बंद रहेंगे। इससे शनिवार व रविवार के अवकाश
मिलाकर तीन दिन छुट्टी मनाई जा सकती है।