लखनऊ : क्या आप पेंशनधारक हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से अपना
जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार तक नहीं आ सकते? चिंता न करें। यदि
ऐसा है तो आप कोषागार विभाग को बताएं, वहां से कोई कर्मचारी आपके घर आकर
प्रमाणपत्र ले लेगा।
सभी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए
कोषागार जाना पड़ता है। अभी तक यह काम नवंबर माह में करना होता था, लेकिन
बीती जून में राज्य सरकार ने यह व्यवस्था कर दी कि पेंशनर्स कभी भी यह
प्रमाणपत्र दे सकते हैं। प्रचार प्रसार के अभाव में दस लाख से अधिक
पेंशनरों के हित में किये गए इस निर्णय का लाभ चंद लोगों ने ही उठाया।
अधिसंख्य पेंशनर नवंबर का ही इंतजार करते रहे। अपर निदेशक (कोषागार) एके
मौर्या के मुताबिक सिर्फ वही लोग बीच में आए जिन्हें अपने बच्चों के पास
विदेश या राज्य के बाहर कहीं जाना था। लेकिन, नवंबर आते ही एकदम से
कोषागारों में भीड़ बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी उन्हें हो रही है जिन्हें
चलने फिरने में कठिनाई होती है।