राज्य सरकार के दस निगमों का खराब है हाल
शेष निगमों को छठा वेतनमान दिए जाने की मांग चल रही है लेकिन अब सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट आ रही है और निगम कर्मचारी चौथे और पांचवे वेतनमान में ही उलङो हैं। तीस नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक में अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आया तो निगम कर्मचारियों को हक के लिए सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एसएएच जैदी -अध्यक्ष राज्य निगम कर्मचारी महासंघ
चौथे वेतनमान वाले निगम
अल्पसंख्यक एवं वित्तीय विकास निगम, वक्फ विकास निगम, लघु उद्योग, मध्य गन्ना विकास बीज निगम, हथकरघा निगम, स्पिनिंग एवं यार्न निगम, निर्यात निगम, मत्स्य विकास निगम
पांचवें वेतनमान वाले निगम
ड्रग्स एवं फार्मास्युटिकल कंपनी, (तीन वर्ष से वेतन ही नहीं मिल रहा है) वित्तीय निगम (पांच दिसंबर 2012 को अधिकृत समिति से छठा वेतनमान दिया स्वीकृत, कैबिनेट में प्रस्ताव जाना है)