लखनऊ : मंगलवार को छठ पूजा अवकाश के बदले शनिवार को सचिवालय व निदेशालय खोले जाने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। सरकार ने इस अवकाश के बदले उन दफ्तरों को खोलने का निर्णय किया है, जहां पांच दिवसीय कार्य होता है।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादुवेंद्र मिश्र का कहना है कि सरकार ने नई परंपरा डालने का काम किया है यानी सरकार अपने हिसाब से किसी पर्व व जयंती पर अवकाश घोषित करेगी और उसके बदले निर्धारित अवकाश के दिन दफ्तर खोल देगी। इस निर्णय से सचिवालय अधिकारियों व कर्मचारियों में नाराजगी है।
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय और महामंत्री सुशील कुमार बच्चा का कहना है कि सरकार अपने वोट बैंक के चक्कर में कर्मचारियों की छुट्टी का हक मार रही है। उनका कहना है कि सरकार तुष्टीकरण के तहत अवकाश घोषित करेगी और उसके बदले कर्मचारियों के निर्धारित अवकाश के दिन दफ्तर खोलेगी। महासंघ इसका विरोध करेगा और कर्मचारियों की पीड़ा से सरकार को भी अवगत कराएगा।