लखनऊ । राज्य सरकार अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने जा रही है। यह पाठ 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के दिन पढ़ाया जाएगा। इस दिन अधिकारियों व कर्मचारियों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए खास आयोजन हो रहा है। सभी कार्यालयों में मानवाधिकार की शपथ भी दिलाई जाएगी। मानवाधिकारों के प्रति सरकारी कर्मियों को जागरूक करने के लिए गृह विभाग ने सभी विभागों को इसके आदेश भेज दिए हैं।
गृह विभाग से मिले आदेशों के बाद बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। निदेशक आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि सभी डीपीओ को मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।