लखनऊ (ब्यूरो)। भाजपा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देकर पितृ विसर्जन और नवरात्र के पहले दिन मतदान पर आपत्ति जताते हुए मतदान की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग की है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चुनाव में पोस्टल बैलेट की व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यदुवीर सिंह, महामंत्री अतुल मिश्र, कर्मचारी नेता एके मिश्रा व शिवबरन यादव ने अपर निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह से मुलाकात कर उनसे मतदान तिथियों को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। तर्क दिया कि 12 को पितृ विसर्जन और 13 को नवरात्र का पहला दिन होने से चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त से पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 13 के बजाय 15 अक्तूबर को कराने की मांग की।