- महंगाई भत्ता बढ़ाने पर आज फैसला संभव
नई
दिल्ली, केंद्र सरकार बुधवार को कर्मचारियों और पेंशनधारियों के
महंगाई भत्ते में छह फीसद बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इस इजाफे के साथ
केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 113 प्रतिशत से बढ़कर 119 प्रतिशत हो
जाएगा। कैबिनेट के इस फैसले से करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारकों
को फायदा होगा।
सरकार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि महंगाई भत्ते में छह फीसद बढ़ोतरी का फैसला बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कर्मचारियों को एक जुलाई 2015 से बकाया महंगाई भत्ता पर सरकार के आदेश का इंतजार है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि वर्ष में दो बार यानी एक जनवरी तथा एक जुलाई से करती है। सरकार ने आखिरी बढ़ोतरी एक जनवरी से की थी जिसकी घोषणा अप्रैल में हुई थी। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।
सरकार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि महंगाई भत्ते में छह फीसद बढ़ोतरी का फैसला बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि कर्मचारियों को एक जुलाई 2015 से बकाया महंगाई भत्ता पर सरकार के आदेश का इंतजार है। केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि वर्ष में दो बार यानी एक जनवरी तथा एक जुलाई से करती है। सरकार ने आखिरी बढ़ोतरी एक जनवरी से की थी जिसकी घोषणा अप्रैल में हुई थी। महंगाई भत्ते में इस बढ़ोतरी से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।