नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सरकारी
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ाकर 119
प्रतिशत कर दिया है। केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 56 लाख
पेंशनभोगियों को इसका फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता
में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने
कहा कि सरकार हर छह महीने में महंगाई भत्ते की समीक्षा करती है। इस बार
हमने मूल वेतन या पेंशन के मुकाबले महंगाई भत्ते को मौजूदा 113 प्रतिशत से
छह प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है।
बैठक में केंद्रीय कर्मियों को एक
जुलाई 2015 से महंगाई भत्ते की और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की एक
अतिरिक्त किस्त जारी करने का निर्णय किया गया। महंगाई भत्ता बढ़ने से खजाने
पर सालाना 6,655.14 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। जुलाई 2015 से फरवरी 2016
तक इस वृद्धि का खजाने पर 4,436.76 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। इसमें कहा
गया है कि यह वृद्धि स्वीकार्य फामरूला के अनुसार की गई है। यह फामरूला छठे
केंद्रीय वेतन आयोग पर आधारित है। इससे पहले सरकार ने अप्रैल में महंगाई
भत्ते को छह प्रतिशत बढ़ाकर 113 प्रतिशत किया था। यह वृद्धि जनवरी से लागू
की गई।