- पांच हजार फार्मासिस्ट की वेतन विसंगति दूर
कैबिनेट ने सरकारी विभागों के फार्मासिस्ट संवर्ग की वेतन
विसंगतियों को दूर करते हुए उन्हें नॉन फंक्शनल वेतनमान (4200 ग्रेड पे) का
लाभ पहली जनवरी 2006 से काल्पनिक आधार पर देने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया
है। इसका फायदा लगभग पांच हजार कर्मचारियों को मिलेगा।
फार्मासिस्ट संवर्ग
को नॉन फंक्शनल वेतनमान का लाभ 18 मार्च 2011 से दिया जा चुका है लेकिन
केंद्र से समानता के आधार पर वे इसे पहली जनवरी 2006 से दिए जाने की मांग
कर रहे थे। कैबिनेट के इस फैसले से फार्मासिस्ट संवर्ग को वेतन वृद्धि व
वेतन निर्धारण का लाभ मिलेगा। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 17 करोड़ रुपये
का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी एवं
पंचायत लेखा परीक्षक सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी है।