- माध्यमिक में 222 व बेसिक में 60 होंगे पदावनत
शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के बाद प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता के साथ ही लिपिकों के पदावनत की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही सूचीबद्ध शिक्षक व कर्मचारी भी पदावनत हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा में सूची बनाने का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि बेसिक शिक्षा में अब भी सूची बन रही है।
न्यायालय के निर्देश पर 1997 से 2012 तक के उन अफसरों व कर्मचारियों को पदावनत किया जा रहा है जिन्होंने प्रमोशन आरक्षण के जरिए पाया था। माध्यमिक शिक्षा में अब तक छह अफसरों को पदावनत किया जा चुका है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. रमेश ने बताया कि क वर्ग के तीन, ख वर्ग के 27, राजकीय कालेजों में पुरुष प्रधानाचार्य के दो, महिला प्रधानाचार्य के 11, पुरुष प्रवक्ता 75, महिला प्रवक्ता 93 एवं 11 लिपिकों को पदावनत करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है उनकी सूची शासन को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभी नामों पर मुहर लग जाएगी।
ऐसे ही बेसिक शिक्षा में भी सूची बनाने का कार्य चल रहा है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि छह मंडलों से प्राप्त सूचनाओं में 55 वरिष्ठ लिपिक एवं पांच कनिष्ठ लिपिकों को पदावनत करने के लिए शासन को भेजा गया है। बाकी मंडलों की सूचनाएं मंगाई गई है और वह भी शासन को भेजी जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा का लिपिक वर्ग पदावनत के दायरे में नहीं आ रहा है।