- सरकारी कर्मियों के सर्विस बुक में आधार करें शामिल
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों से कहा गया है कि वे कर्मचारियों की आधार संख्या उनकी सर्विस बुक में दर्ज करना सुनिश्चित करें। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक कर्मचारी ने कहा कि इस संदर्भ में केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों को पिछले साल नवंबर में निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
इस साल मई में उन्हें दोबारा याद भी दिलाया गया। अब इस बारे में मंत्रालयों से उठाए गए कदमों की रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि, अभी तक ज्यादातर मंत्रालयों और विभागों की तरफ से इस बारे में सूचना नहीं मिली है।
वर्तमान में किसी कर्मचारी की सर्विस बुक में बायोडाटा, पोस्टिंग और सुरक्षा संबंधी जानकारियां, किस सेवा के लिए चयनित हुआ है, हाउस बिल्डिंग के लिए कर्ज, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना, केंद्र सरकार कर्मचारी सामूहिक बीमा योजना, लीव ट्रेवल कंसेशन जैसी जानकारियां होती हैं।