- शिक्षा विभाग में संवर्ग विभाजन का आदेश वापस
शिक्षा विभाग में संवर्ग विभाजन का शासनादेश वापस होगा। यह घोषणा प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत के दौरान की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 28 जुलाई को शिक्षा विभाग में संवर्ग विभाजन का जारी आदेश वापस होगा। राजकीय शिक्षक संघ ने संवर्ग विभाजन का विरोध किया था। शिक्षा मंत्री ने संवर्ग विभाजन के फैसले को गलत बताते हुए इसको वापस लेने की घोषणा की है।
राजकीय शिक्षकों के साथ पूर्व में हुए 14 सूत्रीय समझौते को लागू करने के लिए उन्होंने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा मंत्री से मिलकर उनसे मई में शिक्षकों से किए गए वादे को पूरा करने की मांग की। शिक्षा मंत्री प्रमुख से राजकीय शिक्षकों की मांग तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। शिक्षा मंत्री से वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार, निदेशक माध्यमिक डॉ. अवध नरेश शर्मा, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद अमरनाथ वर्मा मौजूद रहे। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष सुनील भड़ाना, महामंत्री रविभूषण मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री से वार्ता के बाद मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में बीएन खरे, मनीषा भार्गव, रेखा यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।