- यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए अब ऑनलाइन आवेदन
यूपी बोर्ड से मान्यता के इच्छुक विद्यालयों के प्रबंधन को भविष्य में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हरदोई में नियमों को दरकिनार कर माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता देने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय पहुंचने के बाद हरकत में आया माध्यमिक शिक्षा विभाग अब यह व्यवस्था करने जा रहा है।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने स्कूलों को यूपी बोर्ड की मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। इस प्रक्रिया के तहत मान्यता के लिए विद्यालय प्रबंधन से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। विद्यालय के निरीक्षण के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) अपनी जो रिपोर्ट यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को ऑनलाइन भेजेंगे। उन्हें आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले विद्यालय से जुड़े सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भी ऑनलाइन भेजनी होगी। क्षेत्रीय कार्यालय इसे सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद को ऑनलाइन भेजेगा।
इसका फायदा यह होगा कि यदि डीआइओएस ने शर्ते पूरी न करने के बावजूद विद्यालय को मान्यता देने की सिफारिश की है तो आवेदन के साथ ऑनलाइन भेजे गए स्कूल की जमीन के कागजात और निर्माण को दर्शाने वाले फोटोग्राफ के कारण गलत संस्तुति कर पाना मुश्किल होगा। प्रक्रिया ऑनलाइन होने से इस पर शासन से लेकर यूपी बोर्ड तक के अधिकारियों की नजर रहेगी। जरूरत पड़ने पर राजस्व विभाग के अधिकारियों से इसका सत्यापन भी कराया जा सकेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि इसके लिए साफ्टवेयर तैयार कराया जाएगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की सही जानकारी बोर्ड को देने के लिए भी माध्यमिक शिक्षा विभाग सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लेने जा रहा है। इसमें घपले की गुंजायश होती है। ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए शासन ने मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कराने का फैसला किया है। प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रधानाचार्यो को परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का ब्यौरा इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भेजना होगा। उन्हें परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों के नाम, रोल नंबर के साथ यह भी जानकारी देनी होगी कि छात्र ने किस विषय और किस पाली की परीक्षा छोड़ी। यह मोबाइल एप्लीकेशन सभी प्रधानाचार्यो को सुलभ कराया जाएगा और इसे यूपी बोर्ड की वेबसाइट से जोड़ दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों का ब्यौरा बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज होता है। प्रधानाचार्यो की ओर से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों का विवरण उपलब्ध कराने पर बोर्ड की वेबसाइट से इसे सत्यापित किया जा सकेगा।