- सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का ग्रेड-पे बढ़ा
लखनऊ
(ब्यूरो)। प्रदेश कैबिनेट ने सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का ग्रेड
पे बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों
का ग्रेड-पे 1800 के स्थान पर 1900 हो गया है। इस फैसले से करीब 350
कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इससे सरकार पर करीब 27 लाख रुपये वार्षिक
अतिरिक्त व्ययभार आएगा। हालांकि चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की एक अन्य मांग
नहीं मानी गई है। कर्मियों ने एसीपी के तहत तृतीय वित्तीय स्तरोन्नयन के
रूप में प्राप्त हो रहे ग्रेड पे-2800 को उच्चीकृत कर ग्रेड पे-4200 करने
की मांग की थी। इस मांग को अनौचित्यपूर्ण बताते हुए कैबिनेट ने नामंजूर कर
दिया। उत्तर प्रदेश सचिवालय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष टीएन
मिश्रा व महामंत्री मो. अख्तर सिद्दीकी ने ग्रेड पे बढ़ाने के लिए
मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वहीं दूसरी मांग नजरंदाज किए जाने पर निराशा
जताई है। सिद्दीकी ने कहा कि संघ इस मांग को पूरा कराने के लिए नए सिरे से
आवाज उठाएगा।