- आरक्षण के जरिए पदोन्नति वालों का ब्योरा मांगा
प्रदेश सरकार ने आरक्षण के जरिए पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों का
ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार की ओर से
विभागाध्यक्षों को भेजे एक प्रारूप में 10 अगस्त कर ब्योरा उपलब्ध कराने को
कहा है। प्रमुख सचिव कार्मिक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आठ मई,
2012 के पश्चात शासन, विभागाध्यक्ष, मंडल या जिला स्तर पर समूह क, ख, ग के
कार्मिकों को आरक्षण के जरिये दी गयी प्रोन्नति का ब्योरा दिया जाए।
आदेश
में कहा गया है कि समूह ‘क’ में अगर किसी को अधिशासी अभियंता से अधीक्षण
अभियंता, अधीक्षण अभियंता से मुख्य अभियंता-2 और आगे पदों पर प्रोन्नति दी
गई है तो उसे अलग-अलग प्रोन्नति मानते हुए ब्योरा भेजा जाए। सूत्रों का
कहना है कि यह ब्योरा तैयार होने के बाद सरकार आरक्षण के जरिये पदोन्नति
पाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के पदावनत करने की राह खुल जाएगी।
वहीं
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश वर्मा ने कहा कि कार्मिक विभाग
के इस शासनादेश से दलित वर्ग के कार्मिकों में सरकार के खिलाफ संदेह पैदा
हो गया है। इसके विपरीत लंबित पदोन्नति आरक्षण बिल पर राय के लिए केंद्र
सरकार द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने पर खुशी जाहिर की है। वर्मा
का कहना है कि संघर्ष समिति प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर
जल्द बिल पास कराने की मांग करेगी।