- परिवार के बीच तालमेल को बनेगी सुलह कमेटी
- पदेन भरण पोषण अधिकारी के रूप में नामित हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी
अपने बूढ़े माता-पिता का ध्यान न रखने वालों की अब खैर नहीं। केंद्र सरकार
द्वारा शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण कल्याण योजना के लिए प्रदेश
सरकार ने सूबे के सभी जिलों में एक सुलह कमेटी गठित करने के निर्देश दिए
हैं। इस कमेटी की बागडोर सुलह अधिकारी के रूप में नामित सामाजिक कार्यकर्ता
के हाथों में होंगी।
समाज कल्याण विभाग को भेजे गए इस आदेश में कहा गया है
कि इस कमेटी के गठन की सूचना 20 जून तक मुख्यालय को भेज दें। इससे पूर्व
जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपील अधिकरण और तहसील स्तर पर
संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भरण-पोषण अधिकरण का गठन किया जा
चुका है। जिला समाज कल्याण अधिकारी को पदेन भरण पोषण अधिकारी के रूप में
नामित किया गया हैं।
इस नई व्यवस्था के बाद अपने बेटे, बहू अथवा परिवार के
दूसरे सदस्यों द्वारा परेशान किए जा रहे बुजुर्ग जिला समाज कल्याण अधिकारी
अथवा अपने क्षेत्र के एसडीएम से शिकायत कर सकते हैं। इसी शिकायत के आधार पर
बुजुर्गों का उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत
समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा
गया है कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रलय की इस योजना
में प्रदेश सरकार ने ट्रिब्यूनल के गठन का नोटिफिकेशन करा दिया है। सुलह
अधिकारियों के पैनल की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। सभी जनपदों से
सुलह अधिकारियों के पैनल की सूची मांगी गई है। इसी के साथ योजना का
क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा।