- मई-जून का सूचकांक आने पर ही पूरी तरह से स्पष्ट होगी स्थिति
- अप्रैल तक जारी सूचकांक के आधार पर विशेषज्ञों का आंकलन
इलाहाबाद। केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में जुलाई-2015 से छह फीसदी की बढ़ोतरी के आसार हैं। जनवरी से अप्रैल माह तक के जारी उपभोक्ताओं मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना करते हुए विशेषज्ञों ने यह आंकलन लगाया है। हालांकि वृद्धि की अंतिम गणना मई और जून का सूचकांक जारी होने के बाद ही की जा सकेगी लेकिन पिछले कई वर्षों के रिकार्ड को देखते हुए विशेषज्ञ इस बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहे हैं।
कर्मचारियों को वर्तमान में कुल 113 फीसदी डीए मिल रहा है। जनवरी-2015 में छह फीसदी डीए बढ़ा था। हर छह माह में माहवार जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के आधार पर डीए बढ़ोतरी तय होती है। जनवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 254 था जो फरवरी में एक अंक घटकर 253 हो गया। मार्च में एक अंक की बढ़ोतरी पर सूचकांक वापस 254 पर पहुंच गया और अप्रैल में दो अंक की बढ़ोतरी के साथ सूचकांक 256 हो गया। डीए वृद्धि का वर्षों से सटीक आंकलन कर रहे सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का कहना है कि मई और जून माह का सूचकांक अगर स्थिर भी रहता है तो डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी तय है। अगर एक-एक अंक की गिरावट आती है तो भी छह फीसदी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इससे नीचे सूचकांक गया तो बढ़ोतर पर असर पड़ सकता है। हालांकि पिछले वर्षों का रिकार्ड देखें तो मई और जून का सूचकांक स्थिर रहा या इसमें बढ़ोतरी हुई। ऐसे में छह फीसदी बढ़ोतरी की काफी संभावना है।