- कर्मचारियों को आनलाइन पेंशन
- 26 और जिलों में 30 जून से ई-पेंशनशाहजहांपुर, रामपुर, फरुखाबाद, कानपुर नगर, फतेहपुर, इलाहाबाद, झांसी, जालौन, बस्ती, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, फैजाबाद, बहराइच, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, ललितपुर, गाजियाबाद, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर, कौशाम्बी कन्नौज, ज्योतिबाफूले नगर, कांशीराम नगर और हमीरपुर।
Download This Order
@
@
प्रदेश के 26 जिलों के सरकारी कार्यालयों में 30 जून
या उसके बाद रिटायर होने वाले कर्मचारियों को आनलाइन पेंशन मिलेगी। अभी यह
योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत बाराबंकी व लखनऊ में लागू है। प्रदेश
सरकार ने 26 और जिलों में आनलाइन पेंशन स्वीकृति प्रणाली यानी ई पेंशन
सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव अजय
अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि इस बीच रिटायर होने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के पेंशन के मामले पहले की व्यवस्था के तहत निपटाए जाएंगे। यह आदेश हुआ है कि ट्रेजरी कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ व कम्प्यूटर उपकरण को बंदोबस्त किया जाए। आहरण व वितरण अधिकारियों के लिए डिजिटल सिग्नेचर का बंदोबस्त किया जाए। वैसे यह योजना लखनऊ और बाराबंकी में ठीक से परवान नहीं चढ़ पा रही है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि इस बीच रिटायर होने वाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के पेंशन के मामले पहले की व्यवस्था के तहत निपटाए जाएंगे। यह आदेश हुआ है कि ट्रेजरी कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ व कम्प्यूटर उपकरण को बंदोबस्त किया जाए। आहरण व वितरण अधिकारियों के लिए डिजिटल सिग्नेचर का बंदोबस्त किया जाए। वैसे यह योजना लखनऊ और बाराबंकी में ठीक से परवान नहीं चढ़ पा रही है।