फोटोग्राफी एक कलात्मक क्षेत्र है। इसमें हर नई
फोटो के साथ फोटोग्राफर को आत्मसंतुष्टि का अनुभव होता है। फोटोग्राफी को
लोग दो तरह से अपनाते हैं। एक करियर के लिहाज से और दूसरा शौकिया। सिर्फ
कैमरा साथ रख लेने या बटन क्लिक कर देने से कोई अच्छा फोटोग्राफर नहीं बन
सकता। फोटोग्राफर को खुद से सवाल पूछना चाहिए कि वह क्या दिखाना चाहता है।
यदि उसे इसका जवाब मिल जाए तो समझ लीजिए कि घटना या ईवेंट की सही तस्वीर
प्रस्तुत हो सकती है।
फोटोग्राफी अपनी रचनात्मकता और
भावनाओं को व्यक्त करने का एक अच्छा माध्यम है। यदि आप अपना दायरा थोड़ा-सा
बढ़ा दें तो यह शौक आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प बन सकता है।
फोटोग्राफी के कई स्वरूप हैं, जिसमें से आपको पसंदीदा क्षेत्र चुनना पड़ता
है। चाहे स्टिल फोटोग्राफी हो या वीडियो फोटोग्राफी, दोनों में कौशल की
दरकार होती है। फोटो तो कोई भी बस एक क्लिक करके खींच सकता है पर उस फोटो
से किस प्रकार का प्रभाव सामने आ रहा है, यह समझना आवश्यक है।
कुछ वर्ष पूर्व तक फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए किसी विशेष
शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं थी, पर अब ऐसा नहीं है। कुछ संस्थानों
में नौकरी पाने के लिए स्नातक होना अनिवार्य है। यदि कोई छात्र बारहवीं
उत्तीर्ण है तो उसके लिए डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए अवसर
खुल जाते हैं। इसके अतिरिक्त डिप्लोमा, डिग्री तथा कई तरह के स्पेशलाइजेशन
कोर्स मौजूद हैं। आवश्यक योग्यताफोटोग्राफर को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट
होना बहुत जरूरी है। साथ ही कैमरे से जुड़ी जानकारियां, लाइट व
फोटोग्राफी टेक्नीक, साउंड, क्रिएटिविटी की जानकारी होनी चाहिए। इसके
अलावा फोटोग्राफर में आंखों की शार्पनेस, ग्राहक की पसंद को परखने, रंगों
के संयोजन, दबाव के समय भी अच्छा कार्य करने जैसे गुण होने भी आवश्यक
है।
यह ऐसा क्षेत्र है जहां अनुभव हासिल हो जाने पर
नौकरी की जरूरत महसूस नहीं होती। आप अपनी इच्छानुसार स्वतंत्र रूप से
समाचार पत्र-पत्रिकाओं, न्यूज चैनल्स, एडवर्टाइजिंग एजेंसीज, फिल्म
इंडस्ट्री, फैशन एजेंसी, प्रोडक्शन हाउस के अलावा अपना स्टूडियो लगा कर
पोर्टफोलियो, शादी-विवाह आदि की फोटोग्राफी कर सकते हैं।वेतनयदि आप किसी
अच्छे पत्र-पत्रिका में फोटोग्राफर के रूप में काम कर रहे होते हैं तो आपको
20-25 हजार रुपये, न्यूज चैनलों, प्रोडक्शन हाउसों तथा एड एजेंसियों में
30-35 हजार रुपये औरफिल्म इंडस्ट्री में 70 हजार रुपये से लेकर लाखों तक
कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग के रूप में कमाई की कोई निश्चित सीमा नहीं होती।
आप एक दिन में 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
प्रसिद्ध फोटोग्राफी शिक्षण संस्थाएं : ’भारतीय विद्या भवन (डिपार्टमेंट ऑफ फिल्म एंड टीवी स्टडीज), नई दिल्ली
’ जामिया मिल्लिया इस्लामिया,
नई दिल्ली ’ भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन
संस्थान, पुणो ’ इंडियन इंस्टीट्यूट
ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली ’ सत्यजीत रे
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता ’
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ’ एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टीवी,
नोएडा