स्कूलों-कॉलेजों में होंगे मेरी माटी मेरा देश से जुड़े कार्यक्रम, मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए विस्तृत निर्देश
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में आयोजित होने वाले "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयार शुरू हो गई है। इसके तहत गांव, ब्लॉक स्तर तक के कार्यक्रम तय किए गए हैं। साथ ही स्कूलों में भी इससे जुड़े आयोजन होंगे।
विभिन्न स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और देशभक्ति से जुड़े गीत भी शहीद स्मारकों पर बजेंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी सभी विभागों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं।
कार्यक्रम के तहत नौ से 15 अगस्त तक सभी जिलों में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। अमृत कलश के माध्यम से प्रदेश के हर गांव, हर शहर की मिट्टी को लखनऊ और दिल्ली में आजादी के अमृत वर्ष की स्मृति के साथ संग्रहीत किया जाएगा।
लखनऊ में 25 अगस्त को सीजी सिटी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। विद्यालयों में प्रार्थना के बाद माटी गायन का अयोजन होगा। स्कूल-कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश को समर्पित विशेष सभाएं होंगी। छात्र और शिक्षक पंच प्रण प्रतिज्ञा लेंगे और सेल्फी अपलोड करेंगे। अ
भिभावकों को विशेष डायरी नोट, पत्रक भेजा जाएगा। स्कूल स्थानीय बहादुरों (वीर एवं वीरांगनाओं) को सम्मानित करेंगे। वहीं ब्लॉक स्तर, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत गाया जाएगा।